जनपद मुख्यालय से 32 किमी. की दूरी पर स्थित महाविद्यालय आजमगढ़ एवं अम्बेडकर नगर जनपद से जुड़े हुए हजारों गाँवों के छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र है क्योंकि 15 किमी. की परिधि में ऐसा कोई भी महाविद्यालय नहीं है जहाँ छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सके । विशेष कर विधानसभा क्षेत्र आलापुर की परिधि में बसे हुये ग्रामीण बच्चों की उच्च शिक्षा एक समस्या बनी हुई थी जिसके समाधान एवं निराकरण हेतु ही इस महाविद्यालय की स्थापना की गई है। स्थापना की संकल्पना करने मात्र से उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो जाती है अपितु संस्था का नामकरण भी अपना विशेष अस्तित्व रखता है। ऐसी परिस्थिति में एक मर्यादित सुपुत्र को आदर्श माता-पिता का स्मरण हो जाना स्वाभाविक हो जाता है । परिणाम स्वरुप संस्थापक/प्रबंधक श्रीयुत त्रिभुवन दत्त जी ने अपने स्वर्गीय पिता श्री राम अवध जी की पुण्य स्मृति में राम अवध स्मारक महाविद्यालय नामक संस्था का श्री गणेश जनपद अम्बेडकर नगर से 32 किमी. पूरब स्थित ग्राम कसदहां, निकट शुल्क बाजार में किया । महाविद्यालय का उद्घाटन समारोह 2 दिसम्बर 2007 को उ.प्र. शासन के आबकारी, सिंचाई, लोकनिर्माण, गन्ना एवं आवास विकास मंत्री तथा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।
इस शुभ अवसर पर उपस्थित अपार जन सैलाब को उनके पाल्य एवं आश्रितों के शिक्षा-दीक्षा का संदेश देने के साथ-साथ प्रदेश के विकास कार्यो से भी अवगत कराने में विशेष भूमिका टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक एवं उ.प्र. शासन में संसदीय कार्य मंत्री मा. लालजी वर्मा सहित अकबरपुर से विधायक व उ.प्र. परिवहन मंत्री माननीय राम अचल राजभर जी भी उपस्थित रहें । बसपा के सजग प्रहरी एवं कुशल त्रिभुवन दत्त जी के व्यक्तित्व से प्रभावित विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से आये हुऐ सम्मानित विधायकगण भी नव सृजित महाविद्यालय को पुष्पित पल्लवित होने का आर्शीवाद दिये ।
स्थितः- राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहां, शुक्ल बाजार, जनपद-अम्बेडकर नगर (उ.प्र.) में स्थित है। विस्तृत एवं भव्य भवन दूर से ही महाविद्यालय की भव्यता का आभास कराता है। महाविद्यालय का वातावरण पूर्णतया आध्यात्मिक है। कसदहां ग्राम में अवस्थित यह विशाल विद्या मन्दिर प्रकृति के सुरम्य अंचल में स्थित यह महाविद्यालय अपनी अध्यात्मिक के कारण पठन-पाठन की दिशा में शिक्षक एवं शिक्षार्थी चेतना समन्वित कर्तव्य का बोध करता रहता है।
प्रिय छात्रों,
शिक्षा बालक के बौद्धिक, नैतिक एवं शारीऱिक विकास का माध्यम है। विगत आठ वर्षो से यह महाविद्यालय समय के अविरल प्रवाह में अऩेकानेक नवीन आयामों को स्वयं में समाहित कर मूक साधक की भाँति अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। मुझे यह कहते हुए बड़े हर्ष का अनुभव हो रहा है कि यह महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा, छात्रों के चरित्र निर्माण, स्वावलंबन , पारस्परिक सद्भाव, क्षमाशीलता, सहभागिता, उद्यमशीलता, कलात्मकता, संवेदनशीलता, नियमितता और सहिष्णुता आदि अनेकानेक चारित्रिक गुणों का संवर्धन करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। मानवीय मूल्यों और उत्तम विचारों से परिश्कृत और ऊर्जावान छात्र/छात्राएँ आत्मविश्वास के साथ कर्तव्यपथ पर अग्रसर है। सुसंस्कारित पीढ़ी के निर्माण में स्वंय को समर्पित करने वाला यह महाविद्यालय अपने नाम के अनुरुप आपकी आशा और विश्वास का सहभागी बनकर सदैव अग्रणी बना रहेगा ।
इसी आकांक्षा के साथ…….
त्रिभुवन दत्त
संस्थापक/प्रबन्धक/पूर्व सांसद
जनपद-अम्बेडकर नगर
प्रिय छात्रों,
राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बेडकर नगर में प्रतिष्ठित इस संस्थान में आप का स्वागत है।किसी राष्ट्र् के भविष्य को आकार देने का प्राथमिक उतरदायित्व तीन लोगों पर है- माता, पिता एवं शिक्षक। शिक्षा-क्षेत्र से जुड़े हर व्यक्ति की सर्वप्रथम कर्त्तव्य है कि हम समाज के लिए आदर्श, उपयोगी तथा नैतिक मूल्यों से युक्त इकाई का निर्माण करें | इस पुनीत कार्य के लिए हमारे पास सबसे सशक्त संसाधन हैं – हमारे विद्यार्थी; जो सकारात्मक प्रेरणा प्राप्त करके निरंतर कुछ नया और उपयोगी सीखने को तत्पर हैं | इनमें से शिक्षक सर्वमहत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं- चूंकि ये इस कार्य में विशेष तौर पर प्रशिक्षित तथा चयनित होते हैं और अपनी क्षमतानुरुप इस कर्त्तव्य को निभाते हैं। एक शिक्षक विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और इस विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निबाहना उसका धर्म होता है, वह प्रत्येक परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों पर आशीर्वाद की वर्षा करता है।।
विद्यार्थियों के सदुपयोगार्थ-पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, सेमिनार रुम एवं अन्य भवनों को आधुनिक रुप देकर एवं आवश्यक उपयोगी वस्तुओं से सुसज्जित किया गया है।
आशा है , आप के परिश्रम एवं शिक्षकों के प्रयास से यह संस्थान इस क्षेत्र में अग्रणीय महाविद्यालय का उत्तरदायित्व निभायेगा ।
डाँ. नरेन्द्र बहादुर सिंह
प्राचार्य
प्रिय छात्रों,
राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बेडकर नगर में प्रतिष्ठित इस संस्थान में आप का स्वागत है। देश, समाज एवं व्यक्ति की उन्नति एवं सुख समृद्धि के लिए उच्च शिक्षा एवं अच्छे चरित्र की नितांत आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रख कर ही इस महाविद्यालय की स्थापना कसदहां, अम्बेडकर नगर में इस उद्देश्य को लेकर की गयी जिससे ग्रामीण छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सके । प्रारम्भ से ही यह महाविद्यालय छात्र/छात्राओं के चरित्र निर्माण एवं शैक्षाणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यहां का प्रत्येक शिक्षक संस्था के प्रति समर्पित है तथा यहाँ के विद्यार्थी कर्मठ, समर्पित एवं अनुशासित है। नवीन छात्र/छात्राओं से भी हम सहयोग, अनुशासन एवं लगन की अपेक्षा करते है।
विद्यार्थियों के सदुपयोगार्थ-पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, सेमिनार रुम एवं अन्य भवनों को आधुनिक रुप देकर एवं आवश्यक उपयोगी वस्तुओं से सुसज्जित किया गया है।
आशा है , आप के परिश्रम एवं शिक्षकों के प्रयास से यह संस्थान इस क्षेत्र में अग्रणीय महाविद्यालय का उत्तरदायित्व निभायेगा ।
डाँ. रुपवती
उप-प्राचार्य